यूपी एग्रो पर ताला, खाद के लिए भटक रहे किसान

आए दिन यहां लटकता रहता है ताला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:14 PM (IST)
यूपी एग्रो पर ताला, खाद के लिए भटक रहे किसान
यूपी एग्रो पर ताला, खाद के लिए भटक रहे किसान

सिद्धार्थनगर : तहसील अंतर्गत बेवा चौराहे पर स्थिति यूपी स्टेट एग्रो किसानों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। ज्यादातर दिनों में यहां ताला लटकता ही मिलेगा। वर्तमान में किसान खाद के लिए परेशान हैं, बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान इस समिति पर नहीं हो पा रहा है। बेबस किसान मंहगे दाम पर खाद खरीदने का मजबूर रहते हैं।

किसानों को आसानी से सुविधाएं मिले, इसके लिए बेवा चौराहे पर यूपी स्टेट एग्रो की स्थापना की गई। परंतु मौजूदा समय में यहां ताला लटक रहा है। इस सत्र में ठीक-ठाक बारिश होने से किसान काफी राहत महसूस कर रहे थे, परंतु इन दिनों उन्हें खाद की सख्त जरूरत है, परंतु समिति से खाद गायब है। किसानों को डर है, कि बिना खाद कहीं उत्पादन प्रभावित न हो जाए। वैसे बाजार में खाद तो मिल रही है, मगर उसकी कीमत 400 व 450 रुपये ली जा रही है। सुनील अग्रहरि व मनोज ने कहा कि बेवा समिति पर खाद मिलने की बात कौन कहे, यहां कोई जिम्मेदार मौजूद तक नहीं रहते हैं, जो बता सकें, कि खाद कब तक आएगी। मोहम्मद हसन व ध्रुव ने कहा कि इस सत्र में अभी यहां खाद का वितरण तक शुरू नहीं हो सका है। हीरालाल, प्रेम कुमार, रहमत अली, गबोधर आदि किसानों ने जिला प्रशासन से समिति पर खाद उपलब्ध कराने व इसका वितरण किसानों में सुचारू तरीके से करने की मांग की है।

यूपी स्टेट एग्रो के सचिव जगन्नाथ मौर्या का कहना है, उनके यहां खाद आनी बंद हो गई है, अप्रैल से अभी तक खाद नहीं भेजी गई है, फिर भला वितरण कहां संभव है।

chat bot
आपका साथी