जागा प्रशासन, शुरू हुआ सफाई कार्य

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के बयारा गांव में विसर्जन स्थल वाले तालाब व मार्ग पर फैली गंदगी को दूर करन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:09 PM (IST)
जागा प्रशासन, शुरू हुआ सफाई कार्य
जागा प्रशासन, शुरू हुआ सफाई कार्य

सिद्धार्थनगर :

क्षेत्र के बयारा गांव में विसर्जन स्थल वाले तालाब व मार्ग पर फैली गंदगी को दूर करने के लिए सोमवार को सफाई कार्य शुरू किया गया। करीब एक दर्जन सफाई कर्मियों को लगाकर मार्ग, तालाब के निकट व पंडाल के आसपास की गंदगी को साफ कराया गया। जिसके बाद आयोजन समिति के लोगों ने राहत की सांस ली।

बयारा गांव अति संवेदनशील माना जाता है। यहां स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा बुधवार को विसर्जित होंगी। दिन करीब आने के बाद भी यहां हर तरफ गंदगी फैली हुई थी। प्रमुख मार्ग समेत विसर्जन स्थल वाले तालाब के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ था। प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ था। सोमवार को दैनिक जागरण ने यहां कैसे होगा पूर्णिमा पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी। एसडीएम द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिसके बाद आज दर्जन भर सफाई कर्मी सफाई कार्य में लगाए गए। पंडाल के साथ प्रमुख मार्ग व विसर्जन स्थल वाले तालाब के पास फैली गंदगी को दूर करते हुए सफाई की गई।

सफाई कार्य होते ही आयोजकों ने राहत की सांस ली। पवन कुमार, राम उजागिर, संजू अग्रहरि, गुड्डू, झिनकान अग्रहरि, बंशीधर, विजय, परमेश्वर, दिलीप, राजकुमार रामू, हरिराम आदि समिति सदस्यों ने दैनिक जागरण के साथ-साथ प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी