सुना पीएम का संदेश फिर लगाई झाड़ू

सभी ने स्वच्छता पर जोर दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:18 PM (IST)
सुना पीएम का संदेश फिर लगाई झाड़ू
सुना पीएम का संदेश फिर लगाई झाड़ू

सिद्धार्थनगर : जिला मुख्यालय से सटे ग्राम रोवापार में स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत शनिवार को ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का लाइव संवाद सुना फिर सांसद जगदम्बिका पाल व पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर ¨सह की अगुवाई में ग्रामीणों ने झाड़ू लगाई और स्वच्छता की अलख जगाई। वीडियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। पौधरोपण कर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

सांसद व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के विषय में बताया। कहा कि इससे बीमारियां दूर हुई है। स्वच्छता अपनाने मात्र से व्यक्ति तमाम समस्याओं से निजात पा सकता है। जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेंद्र त्रिपाठी, दयाराम लोधी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वछता ही सेवा है 2018 नामक जन आन्दोलन का शुभारंभ किया। भारत सरकार सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वछता ही सेवा है के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीएससी केंद्रों के माध्यम से किया गया। उसके बाद रैली को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन परिसर से चलकर ग्राम सभा सकतपुर पहुंची। जहां पर सीएससी के संचालकों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम सभा मे साफ सफाई की गई। सीएससी के जिला प्रबन्धक राकेश कुमार व अजय ¨सह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है। स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुमुखी विकास संभव है। राकेश कुमार जिला समन्वयक अवनीश श्रीवास्तव, एनआइसी के अमित श्रीवास्तव, टीएन ¨सह,आवेश श्रीवास्तव, अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी