रगड़गंज पहुंचे एसडीएम, तेल टैंकर कराया वापस

उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने मंगलवार को ब्लाक भनवापुर के तेल डिपो के संबंध में जांच की। रगड़गंज आए तेल टैंक को अवैध कृत्य बताते हुए उसे वापस कराया। आपूर्ति निरीक्षक को जहां कड़े निर्देश दिए गए वहीं संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:57 PM (IST)
रगड़गंज पहुंचे एसडीएम, तेल टैंकर कराया वापस
रगड़गंज पहुंचे एसडीएम, तेल टैंकर कराया वापस

सिद्धार्थनगर: उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने मंगलवार को ब्लाक भनवापुर के तेल डिपो के संबंध में जांच की। रगड़गंज आए तेल टैंक को अवैध कृत्य बताते हुए उसे वापस कराया। आपूर्ति निरीक्षक को जहां कड़े निर्देश दिए गए, वहीं संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई।

दोपहर में अचानक एसडीएम उक्त चौराहे पर पहुंचे। यहां मिट्टी तेल का टैंकर खड़ा था। पता चला कि इसरातुल्लाह नाम का व्यक्ति भनवापुर ब्लाक का वितरक है। जबकि नूरूल हसन का व्यक्ति कोटेदारों को केरोसिन वितरित करता है। तेल लखीचंद रामकुमार तेल डिपो तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर से प्राप्त होता है। तेल का टैंक भनवापुर के बजाए रगड़गंज मंगाया जाता है। उपजिलाधिकारी ने इसे पूरी तरह से अवैध कृत्य बताया। जांच के दौरान तेल टैंक को वापस कराया गया। एसडीएम ने बताया कि उक्त जगह केरोसिन टैंकर मंगाना गलत है, संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। पूर्ति निरीक्षक भनवापुर को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। एआरओ भनवापुर विजय प्रकाश सहाय ने कहा कि अभी वह नए हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी उन्हें नहीं है।

chat bot
आपका साथी