विधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी

ग्राम पंचायत कोड़री में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन की गईं। तहसीलदार-सचिव विरेन्द्र प्रसाद गुप्त ने कहा कि विधिक साक्षरता का उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना है। जिससे समाज मे छोटे बड़े का भेद खत्म हो। कहा कि छोटे मोटे मामले को गांव पंचायत स्तर पर ही मिल जुलकर निपटा लेना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:18 PM (IST)
विधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी
विधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी

सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत कोड़री में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन की गईं। तहसीलदार-सचिव विरेन्द्र प्रसाद गुप्त ने कहा कि विधिक साक्षरता का उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना है। जिससे समाज मे छोटे बड़े का भेद खत्म हो। कहा कि छोटे मोटे मामले को गांव पंचायत स्तर पर ही मिल जुलकर निपटा लेना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव,राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी, पेशकार अजय पाठक,विजय बहादुर, राम कृष्ण,अजय मौर्या, राम कुबेर, राम सुमेर,फूल चन्द, पारस यादव,काशी राम,रुबाब अली, जयंत्री देवी,मंजू देवी,मंगला देवी, इस्लावती, मीरा देवी, कैलाशी देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल रामकरन गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी