सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

मंगलवार को विकास खंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जमौता-जमौती में मतदाता जागरूकता अभियान एवं वोटर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करते हुए 12 मई को सौ फीसद मतदान हेतु प्रेरित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:21 PM (IST)
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को विकास खंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जमौता-जमौती में मतदाता जागरूकता अभियान एवं वोटर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करते हुए 12 मई को सौ फीसद मतदान हेतु प्रेरित किया गया। . सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, मम्मी-पापा ने ठाना है-12 मई को वोट देने जाना है।। आदि स्लोगन के बीच ग्रामीणों को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में बूथ लेबिल अधिकारी मनोज सिद्धार्थ ने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर हम सभी की जिम्मेदारी है, कि सौ फीसदी मतदान में भागीदार बने। जिससे भारत निर्माण में एक नई कड़ी जुड़ सके। मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि इस महापर्व पर अगर किसी तरह का कोई प्रलोभन देता है, तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराएं। तुरंत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी लोग बिना किसी डर के बूथों पर जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें। आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1250 पर निश्शुल्क वोटर लिस्ट में नाम, दिवस, सुख, सुविधाओं की जानकारी को आदान-प्रदान कर सकते हैं। काशी राम, मो. वकील, अनिल कुमार मोहरा देवी, गुंजा देवी जनक नंदिनी, बलराज, भगौती प्रसाद, सुचिता देवी, निर्मला देवी, पार्वती देवी, पवन कुमार, शकुंतला, रेशमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी