नोडल अफसरों की देखरेख में होगा राशन का वितरण

सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले राशन में अब कोटेदार मनमानी नहीं कर सकेंगे। अफसरों की निगरानी में राशन का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:09 AM (IST)
नोडल अफसरों की देखरेख में होगा राशन का वितरण
नोडल अफसरों की देखरेख में होगा राशन का वितरण

सिद्धार्थनगर: सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले राशन में अब कोटेदार मनमानी नहीं कर सकेंगे। अफसरों की निगरानी में राशन का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिनकी निगरानी में राशन का वितरण किया जाएगा। नौगढ़ में खंड विकास अधिकारी के साथ जिला स्तरीय अधिकारी के रूप में उद्योग केंद्र के उपायुक्त को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह से जोगिया ब्लॉक के लिए जिला भूमि सरंक्षण अधिकारी, उस्का बाजार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, लोटन जिला सहायक निबंधक सहकारिता, बर्डपुर जिला युवा कल्याण अधिकारी, बांसी जिला आबकारी अधिकारी, मिठवल में जिला प्रोबेशन अधिकारी, खेसरहा में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, शोहरतगढ़ में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, बढ़नी में जिला बचत अधिकारी, इटवा में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, खुनियांव में वाणिज्य कर अधिकारी, डुमरियागंज उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भनवापुर वाणिज्य कर अधिकारी को राशन वितरित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी