लगातार बारिश के चलते हाईवे कटा , सिद्धार्थनगर-बस्ती आवागमन ठप

चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बांसी -बस्ती एनएच 233 मार्ग स्थित असनहरा बाइपास तीन मीटर की चौड़ाई में बह गया। अब इससे छोटे बड़े हर वाहनों का जनपद व मंडल मुख्यालय से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 11:24 PM (IST)
लगातार बारिश के चलते हाईवे कटा , सिद्धार्थनगर-बस्ती आवागमन ठप
लगातार बारिश के चलते हाईवे कटा , सिद्धार्थनगर-बस्ती आवागमन ठप

सिद्धार्थनगर : चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बांसी -बस्ती एनएच 233 मार्ग स्थित असनहरा बाइपास तीन मीटर की चौड़ाई में बह गया। अब इससे छोटे बड़े हर वाहनों का जनपद व मंडल मुख्यालय से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बाईपास के अगल- बगल जलभराव के कारण पानी मे काफी तेज बहाव है। जिससे मार्ग को ठीक करने में एनएच विभाग की कोई युक्ति काम नहीं आ रही है। दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

शुक्रवार की सुबह से ही मरम्मत का कार्य शुरू है, पर बाईपास के अगल-बगल हुए भारी जलभराव के निकलने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मार्ग एक तरफ बनता तो दूसरे तरफ बैठ जाता। देर रात तक टीम मरम्मत में लगी रही पर सफलता हाथ नहीं लगी। इस जगह पुल निर्माण का कार्य विगत 2 वर्ष से जारी है।

अभी जून के अंतिम माह में हुई तेज बारिश के कारण मनिकौरा नानकार, मस्जिदिया, तेनुई, भैसहिया व असनहरा आदि गांवों में जलभराव की स्थिति हो गई थी। यह स्थिति बनाये गये बाईपास में जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था न करने के कारण उत्पन्न हुई । ग्रामीणों के विरोध पर प्रशासन ने बाई पास को कटवा कर जल निकासी की व्यवस्था तो कराई पर पानी के दबाव में बाईपास पांच मीटर तक कट गया जिससे पांच दिनों तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

बाइपास के किनारे जमे पानी मे भाव अधिक है जिसके कारण मार्ग मरम्मत में दिक्कत हो रही है। बारिश दोपहर से रुकी है और जमा पानी भी अब कम हो रहा है । कुछ और कम हो जाये तो कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी