नामांकन के लिए बच्चियों को किया प्रेरित

गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नए सत्र में नामांकन बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय मोटिवेशन कैंप आयोजित क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:26 PM (IST)
नामांकन के लिए बच्चियों को किया प्रेरित
नामांकन के लिए बच्चियों को किया प्रेरित

गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नए सत्र में नामांकन बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय मोटिवेशन कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान एक तरफ शिक्षकों द्वारा गांवों में सम्पर्क किया गया। वहीं दूसरी तरफ नामांकन की इच्छुक बालिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। गुरूवार को विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी व्यास देव द्वारा नामांकन के लिए प्रथम बार आई बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। बीईओ ने कहा कि यह आवासीय बालिका विद्यालय गरीब परिवार की बालिकाओं की शिक्षा के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराता है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाये जाते हैं। वार्डेन सरोज ¨सह ने कहा कि विद्यालय के सभी स्टाफ विकास क्षेत्र के गांवों में जाकर बालिकाओं के नामांकन के लिए प्रेरित किए हैं। कार्यक्रम में शिक्षिका निशा ¨सह, महिमा,पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी