मंचन देख भावुक हो उठे श्रोता

सिद्धार्थनगर : आदर्श रामलीला समिति बढ़नी चाफा के तत्वावधान में चल रहे रामलीला की छठी रात्रि कलाकारों

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 12:59 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 12:59 AM (IST)
मंचन देख भावुक हो उठे श्रोता

सिद्धार्थनगर : आदर्श रामलीला समिति बढ़नी चाफा के तत्वावधान में चल रहे रामलीला की छठी रात्रि कलाकारों ने सीता हरण का मंचन किया गया, जिसे देख श्रोता पूरी तरह भावुक हो उठे।

शनिवार रात रामलीला का शुभारंभ आरती से शुरू हुआ। फिर कलाकारों ने दिखाया कि लंका के राजा रावण संयासी का रूप धारण कुटिया में बैठी माता सीता का हरण कर लेता है। हरण से पूर्व रावण अपने मामा की सहायता से छल द्वारा जंगल में कुटि के पास सोने का माया रूपी मृग भेजता है, जिसे देख माता सीता प्रभु श्रीराम से उसे पकड़ने के लिए जिद करती है, प्रभु उसे पकड़ने हेतु उसका पीछा करते हैं, राम द्वारा तीन छोड़े जाने पर मायावती मृग लक्ष्मण-लक्ष्मण चिल्लाने लगता है, जिसे सुन लक्ष्मण भी उसी दिशा में भागते हैं और तभी रावण आकाश मार्ग से सीता को उठा ले जाता है। मार्ग में रावण का सामना जटायु से होता है, जो माता सीता को बचाने के लिए रावण से युद्ध करता है, भयंकर युद्ध के बीच जटायु मारा जाता है। मंचन के दौरान इस दृश्य को देख कार्यक्रम में चारों ओर सन्नाटा छा जाता है। हर किसी के चेहरे पर रावण के प्रति घृणा झलकने लगती है। अध्यक्ष राम तेज गुप्ता, काशी नाथ गुप्ता, संजय गुप्त, मनीष श्रीवास्तव, ध्रुवराज वर्मा, गोपाल चंद्र गुप्ता, सनी, राजकुमार, विद्या सागर, अमित कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी