विभागीय मनमानी का खामियाजा भुगत रहे किसान

सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड में नलकूप स्थापना में विभागीय मनमानी का खामियाजा किसान भुगत रहे

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 11:04 PM (IST)
विभागीय मनमानी का खामियाजा भुगत रहे किसान

सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड में नलकूप स्थापना में विभागीय मनमानी का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। विभागीय मिलीभगत से ठेकेदार घटिया स्तर की पाइप व अन्य सामग्रियां लगाकर फरार हो जाते हैं, जिससे नलकूप उद्देश्यविहीन हैं। बावजूद उच्चाधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही।

वर्ष 2011-12 में बलभद्रपुर उर्फ गोबरहा में 171 डीजी राजकीय नलकूप की स्थापना होने से किसानों में आस जगी कि अब उन्हें महंगे संसाधनों से खेतों की ¨सचाई नहीं करनी पड़ेगी। मगर जमीन के बो¨रग से लेकर बाहर की पाइप लाइनों में सबसे खराब स्तर की सामग्री प्रयोग किए जाने का नतीजा रहा कि ट्रायल से पहले ही सरकारी मंशा धराशायी हो गई। नलकूप के काम न करने से किसानों को रबी, खरीफ की मुख्य फसलों की ¨सचाई करने के लिए निजी साधनों का प्रयोग करने की मजबूरी है। किसान रमेंद्र बहादुर ¨सह का कहना है कि घटिया पाइप डाले जाने से बो¨रग जाम हो गई है। जीत बहादुर गिरि, राजेश ¨सह का कहना है कि नलकूप खराब रहने से संपन्न लोग तो किसी तरह से ¨सचाई कर लेते हैं, मगर गरीब किसान भगवान भरोसे घर बैठने को मजबूर हैं।

एसडीएम एम जुबेर बेग का कहना है कि नलकूप की स्थिति ठीक कराने के लिए विभाग समेत जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी