न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के ग्राम दुफेड़िया में एक व्यक्ति के घर के सामने की जमीन पर गांव के ही

By Edited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 10:30 PM (IST)
न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के ग्राम दुफेड़िया में एक व्यक्ति के घर के सामने की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित दो साल से न्याय के लिए पुलिस समेत अधिकारियों का चक्कर काट कर थक चुका। मगर उसे अभी तक न्याय नहीं मिल सका है।

शुक्रवार को मो. हारुन ने बताया कि दो साल पूर्व हमारे घर के सामने की जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरदस्ती से ईट व कूड़ा रख दिया। जिसकी दुर्गध से सांस लेना दुश्वार हो गया है। जबकि उनके घर से उस स्थान की दूरी दो सौ मीटर से अधिक है। गंवई राजनीति के चलते परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा ईट व कूड़ा कबाड़ रख देने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। विरोध करने पर विपक्षी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जिसकी शिकायत 27 मई 2012 को थाना इटवा समेत तहसील प्रशासन से कर चुका। न्याय के लिए भटक रहा हूं, कोई सुनने वाला नहीं है।

उपजिलाधिकारी रामसूरत पाण्डेय का कहना है कि पीड़ित मेरे पास आया था, थानाध्यक्ष को समस्या समाधान के लिए निर्देशित कर दिया हूं।

chat bot
आपका साथी