एक-एक गांव को गोद लेकर बनाएं स्वच्छ

सिद्धार्थनगर : स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक क्षेत्र पंचायत सदस्य एक-एक ग

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 10:23 PM (IST)
एक-एक गांव को गोद लेकर बनाएं स्वच्छ

सिद्धार्थनगर : स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक क्षेत्र पंचायत सदस्य एक-एक गांव को गोद लेकर स्वच्छ बनाने की पहल करें।

यह बातें क्षेत्र पंचायत सदस्य एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने कहीं। वह गुरुवार को संगठन के जिला इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को भी अभियान जोड़े जिससे हमारा गांव स्वच्छ एवं स्वस्थ बनें। ग्राम सभा की ऊसर एवं बंजर भूमि पर व्यायाम शाला के लिए खेलकूद सामग्री की भी व्यवस्था करें। ताकि बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सकें। प्रदेश कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि संगठन समाज व देश सेवा के लिए हमेशा संघर्षशील रहेगा। अध्यक्षता करते मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी मो. हमजा ने कहा कि मंडलीय सम्मेलन की सफलता के लिए पदाधिकारी गांव-गांव भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचाएं।

संचालन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने किया। हरेन्द्र उपाध्याय, जीतेन्द्र सिंह, वसीउल्लाह, जमील अहमद, मूसे सिंह, वजीर हसन रिजवी, राम शंकर तिवारी आदि ने संबोधित किया। राधेश्याम यादव, घरभरन, रामदेव, प्रेम कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी