गणवेश का वितरण न होने पर रुकेगा वेतन

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में धनराशि की उपलब्धता के बावजूद गणवेश का व

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 10:23 PM (IST)
गणवेश का वितरण न होने पर रुकेगा वेतन

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में धनराशि की उपलब्धता के बावजूद गणवेश का वितरण न होना गंभीर प्रकरण है। अविलंब वितरित न होने की दशा में संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए नवंबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा। यह चेतावनी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में दी है। गणवेश वितरण की धनराशि काफी पहले विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेज दिया गया है। निरीक्षण दौरान कई स्कूलों में छात्रों को गणवेश न मिलने का मामला प्रकाश में आया। जिलाधिकारी के समग्र ग्राम में निरीक्षण में भी छात्र-छात्रा गणवेश पहने नहीं मिले। लिहाजा संबंधित विद्यालयों के प्रधानध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक अविलंब गणवेश का वितरण करा दें, अन्यथा संबंधित का नवंबर का वेतन रोक दिया जाएगा। प्रमाणपत्र, फोटोग्राफ प्रस्तुत करने पर ही वेतन प्रस्तुति व आहरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी