जनता दरबार में आए 12 मामले

सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी के जनता दर्शन में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को

By Edited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 06:31 PM (IST)
जनता दरबार में आए 12 मामले

सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी के जनता दर्शन में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कुल 12 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करायी। इसमें जिला अस्पताल में मरीज से धन उगाही की शिकायत को त्वरित निदान कराते हुए फरियादी को धन वापस दिलाया।

सदर ब्लाक के ग्राम करौती के टोला लुचुइंया निवासी दया शंकर ने जिलाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में इलाज कराने गये थे। वहां के चिकित्सक ने पीड़ित से 2 हजार नकद व 55 सौ रुपये की दवा के नाम ले लिए थे। पीड़ित के पास स्मार्ट कार्ड भी था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष ने सपाई कार्यकर्ताओं भेजकर पैसा वापस दिलाया। इससे फरियादी के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी। इसी प्रकार बचड़ा-बचड़ी निवास राम नवल यादव ने लोहिया गांव में समाजवादी पेंशन के सत्यापन के नाम पर दो पात्रों के नाम सूची से काटने के आरोप की शिकायत दर्ज करायी। खराब नलों के रिबोर की समस्या पर सूची जलनिगम को भेजकर तत्काल ठीक कराने का पत्र भेजा। सपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, बाबूराम यादव, शिवपूजन उर्फ फलहारी बाबा, सोनू यादव, विश्वम्भर लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी