पांच दिन में भरी मात्र 94 सीटें

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST)
पांच दिन में भरी मात्र 94 सीटें

सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के सोमवार से शुरू हुई द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया की रफ्तार अभ्यर्थियों के न आने से धीमी है। स्थानीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चल रही इस प्रक्रिया में पांचवें दिन तक मात्र 94 सीटें ही भरी जा सकी है।

एक अभ्यर्थी का कई जनपदों से आवेदन किये जाने का असर काउंसलिंग प्रक्रिया पर दिखाई पड़ रहा है। सीटों के सापेक्ष 10 गुना को बुलाया जाता है पर जितनी सीटें हैं, उतने भी अभ्यर्थी डायट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। शुक्रवार को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के पांचवे दिन तो अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही है। इस दिन विज्ञान महिला ओबीसी की 122 सीटों के लिए 1198 को बुलाया गया था पर काउंसलिंग में सिर्फ छह महिला अभ्यर्थी हीं आई। अनुसूचित जाति की कुल 94 सीटों के सापेक्ष 549 को बुलाया गया, जिसमें एक अभ्यर्थी ही पहुंच सकी। जनजाति में 09 सीटों के लिए मात्र छह को ही बुलाया गया था और एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंच सकी। काउंसिलिंग के प्रथम चरण में भी अभ्यर्थियों के आने का क्रम कम रहा, नतीजतन इस चरण में भी मात्र 25 सीटों पर ही अभ्यर्थियों का दाखिला हो सका था। द्वितीय चरण काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों के आने की यदि यही रफ्तार रही तो बाकी बची सीटों को भरने में डायट प्रशासन को काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर बढ़ानी होगी। शुक्रवार की काउंसिलिंग में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर सहित डायट प्रवक्ता के.के. चतुर्वेदी, बीईओ मिठवल तिलकराम, डुमरियागंज के मनीराम, जोगिया के रमेश, अतिथि प्रवक्ता बद्रीनाथ त्रिपाठी, श्रीकांत व प्रयोगशाला सहायक हरिकिशन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी