दूसरे दिन भी डटे रहे लेखपाल

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 09:59 PM (IST)
दूसरे दिन भी डटे रहे लेखपाल

सिद्धार्थनगर : विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सभी तहसीलों में धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।

सदर तहसील में अध्यक्ष कृष्ण भूषण द्विवेदी की नेतृत्व में स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को स्थानीय इकाई ने अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रखा। मांगे पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। धरना 28 लेखपालों का सामूहिक रूप से असामयिक तबादला करने से क्षुब्ध लेखपालों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से स्थानान्तरण रोकने की मांग किया था। जिलाधिकारी द्वारा मांग को न मानने से आहत संघ आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह धरना- प्रदर्शन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। सरकारी कार्य बाधित न हो क्षेत्र के समस्त लेखपाल अतिरिक्त क्षेत्रों का कागजात अपने-अपने तहसील में तहसीलदार व समक्ष अधिकारी के पास जाम करने का निर्णय लिया हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष राम शंकर दूबे, रामकरन गुप्ता, रामदेव यादव, विनय पांडेय, दिलीप चौरसिया, प्रभु यादव, देवानंद, गणेश तिवारी, राजेश, देव नारायन यादव आदि ने संबोधित किया।

शोहरतगढ़ में अध्यक्ष तिलकधारी सिंह की अगुवाई में हुए धरने में सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अतिकुर्रहमान, अजीज, नजीर, रामदेव, महेन्द्र शर्मा, महेन्द्र साहनी, राम कुमार तिवारी, कन्हैया, मुन्नी लाल, नवीन कुमार श्रीवास्तव राम प्रसाद, शिवमूरत, ओम प्रकाश आदि लेखपाल मौजूद रहे।

बांसी में इकाई अध्यक्ष शरद शर्मा के नेतृत्व में चले धरने में जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला मंत्री राम समुझ, राम प्यारे व इफ्तिखार अहमद, हरिश्चन्द्र, लल्लु प्रसाद, राम सुमेर, वैजनाथ यादव, गिरीश चन्द्र, मक्खन प्रसाद, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश कुमार, अनिल मिश्र, राम मिलन व सियाराम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी