अनुपयोगी बना एएनएम केंद्र

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 11:06 PM (IST)
अनुपयोगी बना एएनएम केंद्र

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत गरदहिया में बना एनएम केंद्र बिना उपयोग के ही जर्जर होने लगा है। गेट टूट चुका तो दीवारों से प्लास्टर भी उखड़ने लगा है। हैरानी की बात तो यह है कि सात वर्ष पहले बना यह केंद्र अब तक विभाग को हैंडओवर नहीं हो सका है। स्थिति यह कि स्वास्थ्य सुविधा का काम एनएम दूसरी स्थान से कर रही है, और उक्त भवन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

ग्राम वासियों में तुलसी राम, मो. हसन, राधेश्याम, राम लखन, मो. इब्राहीम, हरिश्चंद्र, राम प्रकाश, रमजान अली आदि ने बताया कि गांव में तैनात एनएम कभी अपनी शक्ल नहीं दिखाती हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं यहां भगवान भरोसे है। भवन भी क्यों नहीं खाली कराया जाता इसका भी जवाब देने वाला कोई नहीं है।

''मामला संज्ञान में नहीं है। पता करते हैं कि आखिर हकीकत क्या है। भवन हैंडओवर नहीं हुआ तो क्यों नहीं हुआ। जहां तक एनएम की गांव से गायब रहने शिकायत है तो इसकी जांच की जायेगी।''

डा. वी.के. गुप्ता

सीएमओ, सिद्धार्थनगर

chat bot
आपका साथी