गोरखपुर-बढ़नी रूट पर ट्रेनों का समय बदला

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
गोरखपुर-बढ़नी रूट पर  ट्रेनों का समय बदला

जागरण संवाददता, सिद्धार्थनगर : गोरखपुर-बढ़नी रूट के यात्रियों को रेलवे ने एक बार फिर झटका दिया है। इस रूट पर पांच ट्रेनों का समय बदल गया। यह परिवर्तन गोरखपुर से आने वाली तीन गाड़ियों पर लागू है, जबकि बढ़नी से सिर्फ गाड़ियों का समय बदला है। नई समय सारणी पर सोमवार को ट्रेनें दौड़ी भी। रेलयात्रियों को इसकी जानकारी न होने से उन्हें मुश्किलों को सामना करना पड़ा।

नई समय सारणी का ज्ञान न होने से रेलयात्रियों के लिए सोमवार का दिन संकटपूर्ण रहा। प्रारंभ में उन्हें लगा कि ट्रेनें आज कहीं लेट तो नहीं है, मगर जब बाद में उन्हें इसकी जानकारी हुई तो वह विभाग कोसते नजर आए। पहले तय समय पर कोई भी व्यक्ति अपना काम नहीं कर पाया। बता दें गोरखपुर से तीन व बढ़नी से दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। शेष ट्रेनें यथावत हैं। इसके तहत डेमो गोरखपुर से जो सुबह 10.05 पर चलती थी, वह अब 10.25 पर चलेगी। ऐसे ही 10.25 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 10.50 पर चलेगी। शाम को 5.15 पर चलने वाली डेमो 5.55 पर चलेगी। इसके अलावा बढ़नी की तरफ से आने वाली ट्रेन नौगढ़ रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.40 की बजाय 3.08, सायं 4 बजे चलने वाली ट्रेन 4.23 पर चलेगी। अन्य ट्रेने अपने पूर्व निर्धारण अवधि पर ही संचालित होंगी। रेलयात्रियों ने रेलवे से मांग की थी कि सुबह एक ट्रेन गोरखपुर से और एक सिद्धार्थनगर से चले। देर शाम एक ट्रेन बढ़नी से और एक गोरखपुर से, मगर रेल प्रशासन यात्री हितों से अनदेखी की है। उनका कहना है कि बदली व्यवस्था उन्हें नहीं, बल्कि उनकी मुसीबत बढ़ाएगा। स्थानीय स्टेशन अधीक्षक टी.एन.प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेनों का समय मुख्यालय से निर्धारित होता है। ऐसे में यहां से कोई परिवर्तन संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी