खंभे पर उतरा करंट, महिला की मौत, एक झुलसा

विद्युत सुरक्षा निदेशालय गोंडा की टीम करेगी जांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:14 AM (IST)
खंभे पर उतरा करंट, महिला की मौत, एक झुलसा
खंभे पर उतरा करंट, महिला की मौत, एक झुलसा

श्रावस्ती : करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई है, जबकि एक युवक झुलस गया। मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। इन घटनाओं की जांच के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय गोंडा की टीम जांच के लिए आएगी। इसकी रिपोर्ट पर विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुरवा गांव में शुक्रवार को 30 वर्षीय गीता देवी पत्नी रवि कुमार मिश्रा शंकर जी को जल चढ़ाने के लिए घर के पास गईं थी। इसी दौरान विद्युत पोल व सपोर्ट के लिए लगे तार में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आकर महिला झुलस गई। गांव के लोगों ने विद्युत विभाग को लाइन काटने के लिए फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि जब तक अवर अभियंता से परमीशन नहीं मिलेगा, तब तक लाइन नहीं कट सकती है। इसी दौरान महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। गांव के जीतेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव में लगे लोहे के पोल में तीन-चार माह से करंट उतर रहा है। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बंठिहवा गांव में करंट की चपेट में आकर एक और युवक झुलस गया। एसडीओ ने बताया कि मौत की जांच विद्युत सुरक्षा निदेशायल गोंडा की टीम करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी