श्रावस्ती में तीन केंद्रों पर 192 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

उत्साह से टीका लगवाने केंद्र पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डीएम एसपी एएसपी व अन्य अधिकारी टीकाकरण केंद्रों का लेते रहे जायजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:09 PM (IST)
श्रावस्ती में तीन केंद्रों पर 192 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
श्रावस्ती में तीन केंद्रों पर 192 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

श्रावस्ती : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बहुप्रतीक्षित टीकाकरण कार्यक्रम की शनिवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन तीन केंद्रों पर 192 चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया। पहले चरण के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित दिखे। केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या न इसके लिए पूरी सावधानी बरती गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद सुबह लगभग 10.30 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में डीएम टीके शिबु व एसपी अरविद कुमार मौर्य खुद मुस्तैद रहे। यहां अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विश्राम को पहला टीका लगा। प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मी ने लाभार्थियों की सूची से नाम का मिलान किया। दूसरे काउंटर पर सत्यापनकर्ता ने लाभार्थी के पहचान पत्र से नाम का सत्यापन कर प्रतीक्षा कक्ष में भेजा। टीकाकरण के लिए बारी आने पर टीका कक्ष में प्रवेश दिया गया। एएनएम अंशू रानी व कविता मिश्रा ने टीका लगाया। इसके बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में रखा गया। जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. एपी भार्गव, सीएमएस डॉ. जेता सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. वीएन वर्मा, डॉ. ध्रुव मिश्र, चीफ फार्मासिस्ट जेपी सिंह, केके शुक्ला, सुनील सिंह, एमपी गुप्ता, संजय मौर्य, अनिल पांडेय, स्टॉफ नर्स अल्का पांडेय, मयूरी सिंहा, वैशाली सिंह, पार्वती देवी समेत अन्य को टीका लगा। सीएचसी भिनगा में सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय वर्मा को पहला टीका लगा। गिलौला सीएचसी में पहला टीका लैब टेक्नीशियन नारायण शरण दीक्षित को लगा। सीएचसी अधीक्षक राजेश पटेल की देखरेख में टीकाकरण कार्यक्रम चला। इनसेट

जमीनी स्वस्थ्य कर्मियों को दी गई प्राथमिकता

पहले चरण के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए 3727 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ था। टीकाकरण शुरू होने पर संक्रमण के लिए सबसे अधिक संभावित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वरीयता दी गई। पहले दिन के लिए जारी सूची में सबसे अधिक संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे। इसके बाद एलटी, एएनएम, स्टॉफ नर्स व चिकित्सकों की संख्या रही। इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई।

टीका लगा तो दिखा संतोष का भाव

संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में पहला टीका लगने बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विश्राम ने बताया कि आज मन को शांति मिली है। कोरोना शुरू होने के बाद से ही अस्पताल में कार्य करते समय डर बना रहता था। भिनगा सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय वर्मा ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर डर नहीं लगेगा। गिलौला सीएचसी के एलटी नारायण दीक्षित ने बताया कि टीका लगने के बाद अब अस्पताल में मरीजों की जांच करने में डर नहीं लगेगा। टीकाकरण कक्ष से बाहर निकलने वाले हर किसी के चेहरे पर संतोष का भाव देखा गया। केंद्रवार लगे टीके केंद्र लक्ष्य लगा टीका सीएचसी गिलौला 100 82 सीएचसी भिनगा 100 36 जिला अस्पताल 100 74 --------- कुल 300 192 ------------

chat bot
आपका साथी