शिक्षण तकनीक का प्रयोग करने में श्रावस्ती के सुरेंद्र अव्वल

गूगल मीट पर हुई प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में मिली सराहना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
शिक्षण तकनीक का प्रयोग करने में श्रावस्ती के सुरेंद्र अव्वल
शिक्षण तकनीक का प्रयोग करने में श्रावस्ती के सुरेंद्र अव्वल

संसू, श्रावस्ती : स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने के लिए तकनीक का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के मामले में श्रावस्ती के शिक्षक सुरेंद्र का प्रदर्शन शानदार रहा। गूगल मीट पर हुई प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में इनके प्रयासों की सराहना की गई।

राज्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तरीय आईसीटी (इंफॉर्मेशन, कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए गूगल मीट पर इसका आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 350 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। यहां शिक्षकों की ओर से अपने स्कूल में आईसीटी के प्रयोग से शिक्षण को किस प्रकार रुचिकर बनाया जा रहा है इस पर प्रजेंटेशन दिया गया। 75 जिलों के कुल 51 शिक्षकों का प्रदर्शन शानदार रहा। इसमें श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदापुर में तैनात सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय का भी चयन राज्य स्तर पर हुआ। इस प्रदर्शन से जिले के अन्य शिक्षक गौरवांवित हैं। बीएसए ओमकार राणा ने बताया कि शिक्षक के इस उपलब्धि पर हमें गर्व है।

chat bot
आपका साथी