खेलों में दिखाया दमखम, शिविर में नि:शुल्क इलाज

मल्हीपुर(श्रावस्ती): एसएसबी 42वीं वाहिनी नानपारा की सागर गांव चौकी की ओर से सागर गाव सामाजिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:37 PM (IST)
खेलों में दिखाया दमखम, शिविर में नि:शुल्क इलाज
खेलों में दिखाया दमखम, शिविर में नि:शुल्क इलाज

मल्हीपुर(श्रावस्ती): एसएसबी 42वीं वाहिनी नानपारा की सागर गांव चौकी की ओर से सागर गाव सामाजिक चेतना अभियान के तहत चिकित्सा शिविर व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर में 660 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम का प्रदर्शन किया।

उप कमाडेंट डॉ. पल्लवी के नेतृत्व में शिविर आयोजित हुआ। सहायक सेनानायक डॉ. केडी कांबले के नेतृत्व में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 190 मवेशियों का इलाज किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जलेबी रेस में अंजली पांडेय प्रथम, खुशबू कौशल द्वितीय तथा आराधना मौर्य, तीसरे स्थान पर रहीं। सुई-धागा रेस में सावित्री साहू, कल्पना आर्या, प्रिया सोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सागर गांव, आदर्श इंटर कॉलेज सिरसिया के अलावा शिवपुर प्रथम व द्वितीय की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न आयोजनों को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ डटी रही। देर शाम सिनेमा दिखाकर स्वच्छता अपनाने व कुरीतियों से दूर रहने की शिक्षा दी गई।

chat bot
आपका साथी