ं देरी से पहुंचे अफसरों की डीएम ने लगाई क्लास

जागरण टीम श्रावस्ती मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहीं नवागत डीएम यशु रुस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:05 AM (IST)
ं देरी से पहुंचे अफसरों की डीएम ने लगाई क्लास
ं देरी से पहुंचे अफसरों की डीएम ने लगाई क्लास

जागरण टीम, श्रावस्ती: मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहीं नवागत डीएम यशु रुस्तगी ने देरी से पहुंचे अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। समय की पाबंदी का पाठ पढ़ाते हुए देरी से कार्यालय पहुंचने की परंपरा छोड़ने की नसीहत दी। डीएम के तेवर देख अफसर सहमे नजर आए। तीनों तहसीलों में कुल 284 शिकायतें आईं। इनमें से 25 का मौके पर निस्तारण हुआ।

जिलाधिकारी यशु रुस्तगी इकौना तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही थीं। एसपी आशीष श्रीवास्तव के साथ वे ठीक 9.50 बजे तहसील सभागार पहुंच गईं। साढ़े दस बजते ही डीएम ने उपस्थिति पंजिका अपने पास मंगवा लिया। इसके बाद सीएमओ डॉ. वीके सिंह पहुंचे तो उन्हें तलब किया। डीएम ने उन्हें समय की पाबंदी का पाठ पढ़ाया। इसके बाद आयोजन में पहुंचे अधिकारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस व समाधान दिवस शासन के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हैं। आम आदमी न्याय की उम्मीद के साथ शिकायत लेकर पहुंचता है। शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। जिला विकास अधिकारी विनय कुमार, एसडीएम राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। भिनगा तहसील में एडीएम योगानंद पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। एएसपी बीसी दूबे, एसडीएम चंद्रमोहन गर्ग, तहसीलदार राजकुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। जमुनहा तहसील में सीडीओ अवनीश राय की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। एसडीएम माया शंकर यादव मौजूद रहे।

-------------

तहसीलवार प्राप्त व निस्तारित शिकायतों का विवरण

तहसील शिकायत निस्तारण

इकौना 171 16

भिनगा 81 04

जमुनहा 32 05

------------------------

कुल= 284 25

------------------------

chat bot
आपका साथी