दौड़ में राधा, गुड़िया व प्रकाशिनि रहीं अव्वल

संसू श्रावस्ती युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला के खेल मैदान में खंड स्तरीय ओपेन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 10:12 PM (IST)
दौड़ में राधा, गुड़िया व प्रकाशिनि रहीं अव्वल
दौड़ में राधा, गुड़िया व प्रकाशिनि रहीं अव्वल

संसू, श्रावस्ती : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला के खेल मैदान में खंड स्तरीय ओपेन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राधा प्रथम, गुड़िया दूसरे व प्रकाशिनि तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में मुन्नी देवी प्रथम, पूनम देवी दूसरे व गुड़िया तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में किरण प्रथम, गुड़िया दूसरे व मुन्नी देवी तीसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक में गुड़िया प्रथम, मोहिनी दूसरे व राधा तीसरे स्थान पर रहीं। वालीबाल प्रतियोगिता में शाहपुरबरा की टीम को हरा कर मनिकापुर की टीम विजेता रही। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आवेश, मनीष व अर्जुन, 800 मीटर की दौड़ में आवेश, अरविद यादव व राणा प्रताप यादव तथा 1500 मीटर की दौड़ में अरविद यादव, राणा प्रताप व आवेश क्रमश: प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में सोनू ने बाजी मारी। आयुष पांडेय को दूसरा व राहुल को तीसरा स्थान मिला। डिस्कस थ्रो में सोनू, राजन व राहुल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। समाजसेवी राजीव पांडेय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्र, मंटू सिंह, अशोक शुक्ल, अमृतलाल वर्मा, ज्ञान इंदु राय, पंकज वर्मा, उमेश तिवारी, अंजनी तिवारी, अवधेश गुप्ता और रामकुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी