शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो रोधी दवा: सीएमओ

संवादसूत्र श्रावस्ती मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन प्रसाद भार्गव ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:13 AM (IST)
शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो रोधी दवा: सीएमओ
शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो रोधी दवा: सीएमओ

संवादसूत्र, श्रावस्ती: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन प्रसाद भार्गव ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा में बच्चे को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने दिव्यांगता के दर्द पर चर्चा करते हुए इस अभियान में जुट कर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने की अपील अभिभावकों से की। इस दौरान 523 बूथों के अलावा 17 ट्रांजिट बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई।

सीएमओ ने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इसके लिए समाज के लोगों को सहयोग की भावना के साथ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर दवा पिलाने के बाद टीम गांवों में घर-घर पहुंचेगी। यहां टीम के सदस्यों का सहयोग करें। एक भी बच्चा दवा पीने से छूट गया तो हमारा संकल्प टूट जाएगा। सीएमओ ने अभियान से जुड़े कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। इसमें किसी तरह की कोताही न बरतें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश मातनहेलिया ने बताया कि अभियान के तहत बूथ दिवस के बाद 371 टीमें घर-घर जाकर शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाएंगी। इस दौरान दो लाख छह हजार नौ सौ घरों तक पहुंच कर दो लाख 91 हजार बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी