39 ग्राम मारफीन बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : नेपाल से भारत में मारफीन लेकर आ रहे नेपाली तस्कर को एसएसबी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 11:15 PM (IST)
39 ग्राम मारफीन बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार
39 ग्राम मारफीन बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : नेपाल से भारत में मारफीन लेकर आ रहे नेपाली तस्कर को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 39 ग्राम मारफीन बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर को एसएसबी ने पुलिस के हवाले कर दिया।

42वीं वाहिनी रूपईडीहा बीओपी के इंचार्ज वीपेंद्र कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल के बीच आने-जाने वालों की चे¨कग के लिए आरक्षी शिवकुमार मिश्रा, जसवंत ¨सह, महिला आरक्षी प्रीती रानी, शेजल बेन को तैनात किया गया था। इसी दौरान रिक्शे से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जांच के दौरान उसके पास से 39 ग्राम मारफीन बरामद हुई। मारफीन की कीमत 39 लाख रुपये बताई जाती है। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम व पता लाल बहादुर पुत्र तेज बहादुर निवासी ग्राम मनिकापुर थाना गनापुर जिला बांके नेपाल बताया।

chat bot
आपका साथी