मेगा कैंप में स्वरोजगार के लिए दी गई धनराशि

जासं श्रावस्ती आजीविका मिशन के तत्वावधान में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय मेगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 10:55 PM (IST)
मेगा कैंप में स्वरोजगार के लिए दी गई धनराशि
मेगा कैंप में स्वरोजगार के लिए दी गई धनराशि

जासं, श्रावस्ती: आजीविका मिशन के तत्वावधान में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त स्वत: रोजगार डीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉकों में गठित 364 समूहों को 64,53,150 रुपये की धनराशि का वितरण किया गया।

डीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठनों का गठन किया गया है। इन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए धनराशि दी जाती है। उन्होंने मिशन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी समूहों की मॉनीटरिग की जाएगी। इस दौरान गौरव धूरिया, जिला मिशन प्रबंधक व सभी ब्लॉकों के एपीओ मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी