घर की दीवार गिरी, मलबे में दबकर महिला व दो बच्चों की मौत

गिलौला(श्रावस्ती): थाना गिलौला क्षेत्र के परेवपुर गांव में शनिवार को तड़के घर की कच्ची दीवार गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 11:44 PM (IST)
घर की दीवार गिरी, मलबे में दबकर महिला व दो बच्चों की मौत
घर की दीवार गिरी, मलबे में दबकर महिला व दो बच्चों की मौत

गिलौला(श्रावस्ती): थाना गिलौला क्षेत्र के परेवपुर गांव में शनिवार को तड़के घर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार के मलबे के नीचे दबकर दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मां व नानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच लाया गया। यहां इलाज के दौरान नानी की भी मौत हो गई। पीड़ित परिवार को डीएम ने आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की अहेतुक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के माता प्रसाद की पत्‍‌नी सुमन अपने पुत्र सचिन (8) व पुत्री रुची (4) के साथ गिलौला थाना क्षेत्र के परेवपुर गांव मायके में आई थी। शुक्रवार की रात बच्चे अपनी नानी सुशीला (45) पत्‍‌नी भुसैली व मां सुमन के साथ फूस के मकान में सो रहे थे। शनिवार तड़के लगभग चार बजे घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। बच्चे, मां व नानी दीवार के नीचे मलबे में दब गए। शोर पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। सचिन व रुची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। नाजुक हालत में सुमन व सुशीला को इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया। यहां पहुंचने पर सुशीला को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी तेज प्रताप सिंह की सूचना पर डीएम दीपक मीणा, एसपी आशीष श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश मिश्र व सीओ तारकेश्वर पांडेय ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी