स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रावस्ती: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को पांच सूत्रीय मांग पत्र के साथ एड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:23 PM (IST)
स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रावस्ती: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को पांच सूत्रीय मांग पत्र के साथ एडीएम योगानंद पांडेय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मांगों को पूरा करने की अपेक्षा की।

संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. एके पाठक ने कहा कि ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर समेत अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को ठेका सेवा से मुक्ति दिलाते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के आधीन किया जाए। लंबित समान कार्य, समान वेतन एवं मानव संसाधन नीति को लागू को लागू किया जाए। संविदा कर्मिकों का स्थाई समायोजन हो। विशेष सेवा नीति एवं जॉब सेक्योरिटी प्रसाद कर आदर्श मानव संसाधन नीति बनाई जाए। संगठन ने आशा कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी की तर्ज पर निश्चित मानदेय देने व कर्मचारी का दर्जा देने की भी मांग की। इस मौके पर महामंत्री डॉ. सतीश चौधरी, आकाश सोनी, डॉ. राजकुमार भारती, डॉ. प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, दीप चंद्र, नैमिष कुमार, जेपी वर्मा, रवि मिश्र, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी