निर्जला व्रत रख मांगा अखंड सुहाग

संवादसूत्र श्रावस्ती हरितालिका तीज पर्व पर सोमवार को सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। देर रात मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:37 AM (IST)
निर्जला व्रत रख मांगा अखंड सुहाग
निर्जला व्रत रख मांगा अखंड सुहाग

संवादसूत्र, श्रावस्ती: हरितालिका तीज पर्व पर सोमवार को सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। देर रात मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अखंड सुहाग की कामना की।

माता पार्वती व भगवान भोलेनाथ की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर दिनभर पूजन-अर्चन किया। रात में गांव व नगर के शिव मंदिरों तथा घरों में विधि-विधान से पूजन-अर्चन शुरू हुआ। सुहागिनों ने दूध, शहद, गंगा जल, रोली, चंदन, अक्षत, फल, मदार-धतूर व बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। माता गौरी व भगवान गणेश को सिदूर व अक्षत चढ़ाकर पूजा शुरू की। देर रात तक चले आयोजन के बाद सुहाग की सामग्री दान कर भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती व गणेश भगवान से अखंड सुहाग की प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी