यूरिया न मिलने से बिफरे किसान

श्रावस्ती : हरदत्त नगर गिरंट स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने शुक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 12:27 AM (IST)
यूरिया न मिलने से बिफरे किसान
यूरिया न मिलने से बिफरे किसान

श्रावस्ती : हरदत्त नगर गिरंट स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा। दबाव बढ़ता देख केंद्र प्रभारी ने आनन-फानन में वितरण शुरू किया। स्टाक समाप्त होने से कतारबद्ध कई किसानों को लौटना पड़ा।

किसान सेवा सहकारी समिति हरदत्त नगर गिरंट पर शुक्रवार को सचिव हरीराम यूरिया वितरण करवा रहे थे। केंद्र के बाहर उर्वरक लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी थी। थोड़ी देर वितरण के बाद सचिव ने स्टाक समाप्त होने का बहाना बताकर वितरण बंद कर दिया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने सचिव की घेराबंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का हंगामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। सुबह से लाइन में लगे किसान यूरिया लेने की जिद पर अड़े थे। दबाव बढ़ता देख केंद्र प्रभारी ने गोदाम में रखी यूरिया का पुन: वितरण शुरू किया। इसके बाद स्टाक समाप्त होने पर लगभग 50 किसानों को बिना यूरिया लिए लौटना पड़ा। किसान रामू, राजाराम, अमिरका प्रसाद, ननकऊ ने बताया कि सुबह से ही लाइन लगाने के बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिली। सचिव हरीराम ने बताया कि 200 बोरी यूरिया मिली थी। इसका वितरण कर दिया गया है। अब रैक लगने पर यूरिया मिलेगी तब वितरण होगा।

chat bot
आपका साथी