चरमराई बिजली व्यवस्था, अंधेरे में सैकड़ों गांव

संवादसूत्र श्रावस्ती जिले में मौसम के प्रतिकूल मिजाज का मामूली झटका भी झेल पाने की व्यवस्था बिजल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:09 AM (IST)
चरमराई बिजली व्यवस्था, अंधेरे में सैकड़ों गांव
चरमराई बिजली व्यवस्था, अंधेरे में सैकड़ों गांव

संवादसूत्र, श्रावस्ती: जिले में मौसम के प्रतिकूल मिजाज का मामूली झटका भी झेल पाने की व्यवस्था बिजली विभाग के पास नहीं है। दो दिन हुई हल्की बारिश के बीच पूरे जिले की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सैकड़ों गांवों में 48 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है।

बिजली आपूíत दुरुस्त रखने के लिए जर्जर व ढीले तारों को दुरुस्त करने तथा खंभों की स्थिति ठीक रखने के लिए लगातार काम होता है। इसके एवज में भारी भरकम बजट भी खर्च किया जाता है, लेकिन श्रावस्ती जिले में स्थितियां प्रतिकूल होने के बाद बिजली महकमे की नींद खुलती है। बुधवार को बारिश शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले ही भंगहा व सिरसिया क्षेत्र के लगभग दो सौ गांवों की बिजली गुल हो गई। बारिश शुरू होने के बाद भिनगा व इकौना नगर समेत पूरे जिले की आपूíत ठप हो गई। गुरुवार को पूरे दिन हुई कोशिश के बाद रात में कुछ क्षेत्रों में आपूíत बहाल हुई, लेकिन सुबह फिर बिजली गुल हो गई। कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल समेत सरकारी कार्यालयों में भी बिजली न होने से जनरेटर के सहारे काम चलाया गया। अधिशाषी अभियंता आरएस मौर्य ने बताया कि लगातार बारिश के चलते कुछ स्थानों पर खराबी आई है। भिनगा फीडर का पैनल फुंक गया है। कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी जले हैं। फाल्ट को दुरुस्त कर शीघ्र आपूíत बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी