शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जागरण टीम, श्रावस्ती: पूर्व राष्ट्रपति व देश के प्रथम उप राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:04 AM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जागरण टीम, श्रावस्ती: पूर्व राष्ट्रपति व देश के प्रथम उप राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस बुधवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल, कॉलेजों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

जूनियर हाईस्कूल भिनगा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय आर्य ने सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक तेजराम तिवारी, रामदयाल वाल्मीकि व गुरु नरायन पाठक को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर योग शिक्षक अरुण मिश्र व रंजीता सिंह ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक अशोक पाठक, एकता सिंह, अनीता यादव, गायत्री आर्य, सभासद गोली राम आर्य आदि मौजूद रहे।

इकौना: सत्या द आर्यन स्कूल में निदेशक जगदीश सत्या ने शिक्षकों को माल्यर्पण कर सम्मानित किया। प्रबंधक तुषार सत्या ने समाज के उत्थान में शिक्षकों के योगदान पर चर्चा की। कैंपस मार्टियस एकेडमी में शिक्षकों ने डॉ. राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर जिम्मेदार नागरिक तैयार कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। विवेकानंद व जनता इंटर कॉलेज गोपालपुर में शिक्षकों ने डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व पर चर्चा की। श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सिम्मी तिवारी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को अपनी सशक्त भूमिका निर्वहन का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्या व शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक राम बरन त्रिपाठी, प्रेमसागर वर्मा, सुमन पाडेय, शिवसागर त्रिपाठी व ओम प्रकाश सिंह को शॉल व पत्र पुष्प देकर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेम सागर वर्मा ने तीन टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया। इसी प्रकार सीआरबी इंटर कॉलेज जेतवन इंका, जगतजीत, अनंता पब्लिक स्कूलों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

मल्हीपुर: लालबहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज में आयोजित सभा में शिक्षक बीपी सिंह, रामरंग कैथवाल, दिपेंद्र सिंह, बीरबहादुर पाठक, कौशलेंद्र सिंह, खगेशपाल शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

जमुनहा: नासिरगंज बाजार के सेठ प्रभुदास निरंजन कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुरेश रिजवानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य काजल रिजवानी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी