फलदार पौधे व सब्जी बीज का किसानों में किया वितरण

औद्यानिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की पहल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:12 AM (IST)
फलदार पौधे व सब्जी बीज का किसानों में किया वितरण
फलदार पौधे व सब्जी बीज का किसानों में किया वितरण

संसू, श्रावस्ती : औद्यानिक खेती को प्रोत्साहन देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पहल की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को इकौना ब्लॉक क्षेत्र के मदारा स्थित पौधशाला में कैंप लगाकर फलदार पौधे व सब्जी के बीज का वितरण किसानों में किया गया। पौधरोपण की तकनीक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से डीबीटी बायोटेक किसान हब परियोजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 किसानों में लीची के 300, पूर्वी प्रजाति जी-9 केले के 500, एल-49 प्रजाति के अमरूद व इलाहाबाद के सफेदा अमरूद के 400 पौधे निश्शुल्क वितरित किए गए। किचन गार्डन के लिए मिनी किट लौकी, गोभी व तोरई का बीज भी कृषकों को वितरित हुआ। दीनामगढ़ के पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार पांडेय, पौधशाला के प्रभारी रामअचल यादव, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. उमेश बाबू, डॉ. विनय कुमार आदि ने पौध वितरण के साथ पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षा के बारे में बताया। लीची के पौधों के रोपण के समय माइकोराइजा के प्रयोग को जड़ों के विकास के लिए अनिवार्य बताया। शिविर में सत्य नारायण तिवारी, राजाराम मौर्य आदि किसानों के प्रश्नों का उत्तर देकर कृषि वैज्ञानिकों ने उनकी समस्या का समाधान किया।

chat bot
आपका साथी