स्वच्छता पखवारे के तहत हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

इकौना(श्रावस्ती) : राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वच्छता पखव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:07 AM (IST)
स्वच्छता पखवारे के तहत हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
स्वच्छता पखवारे के तहत हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

इकौना(श्रावस्ती) : राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवारे के तहत गुरुवार को चौधरी श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान में गाधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर हुई चर्चा में रीतू चौधरी को पहला स्थान मिला।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 17 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दीपाजलि श्रीवास्तव व प्रियदर्शिनी जायसवाल तथा तीसरा स्थान आरती ने प्राप्त किया। प्रबंधक सुरेंद्र चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र जायसवाल ने किया। इस मौके पर अल्फिया प्रवीन, वेद प्रकाश आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी