किसानों के जेब पर डाका डाल रहे है को-ऑपरेटिव के सचिव

जमुनहा (श्रावस्ती) : रबी की बोआई शुरू होते ही खाद विक्रेता किसानों की जेब पर डाका डालना शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:37 PM (IST)
किसानों के जेब पर डाका डाल रहे है को-ऑपरेटिव के सचिव
किसानों के जेब पर डाका डाल रहे है को-ऑपरेटिव के सचिव

जमुनहा (श्रावस्ती) : रबी की बोआई शुरू होते ही खाद विक्रेता किसानों की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट के किसानों ने सहकारी समिति के सचिव पर अधिक मूल्य पर खाद बेचने की बात बताई। बुधवार को समिति पर कुछ चिंहित किसानों को खाद वितरण कर चौकीदार दुकान पर ताला लगाकर गायब हो गया। जबकि सचिव पहले से ही नहीं थे।

बनवारी पुरवा गाव के मुन्नी लाल ने 45 किलो की यूरिया की चार बोरी खरीदी थी। मुन्नी लाल ने बताया कि उसे 299 के बजाय 330 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया दी गयी है। नसीरपुरवा के आफाक पुत्र यूसुफ ने बताया कि उसे दो बोरी एनपीके 1140 के बजाय 1200 रुपये में दिया गया। इसके बाद चौकीदार मौके से गायब हो गया। खाद लिए दुकान पर बैठे इसहाक, पेशकार, राम कुमार, शोभाराम, नईमुद्दीन, मो. अली सचिव व चौकीदार के आने का इंतजार कर रहे थे। सचिव हरिराम ने बताया कि वह सरकारी काम से बाहर आये है। अधिक मूल्य लेने चौकीदार के वेतन के लिए अधिक मूल्य लिया जा रहा है। चौकीदार बच्छराज ने बताया कि जो मूल्य सचिव ने कहा था उसी रेट पर खाद वितरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी