पर्यावरण बचाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है

जासं श्रावस्ती एक बार प्रयोग में आने वाली पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित किए जाने के लिए विभि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:24 AM (IST)
पर्यावरण बचाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है
पर्यावरण बचाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है

जासं, श्रावस्ती : एक बार प्रयोग में आने वाली पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों ने सोमवार को मानव श्रृंखला बनाया। डीएम ओपी आर्य व सीडीओ अवनीश राय ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने भिनगा नगर व बाजार का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया।

डीएम ने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। रैली में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने, जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदानों में डालने, कूड़े को घरों के बाहर, सड़कों, नालियों में न फेंकने के लिए प्रेरित किया जाए। डीएम ने कहा कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है। बैंडबाजे के साथ निकाली गई रैली ने पूरे भिनगा नगर का भ्रमण कर लोगों सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया। रैली में डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव, डीपीओ आशा सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, हरिगेंद्र वर्मा, भिनगा कोतवाल दद्दन सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी