Move to Jagran APP

'अग्निवीर लाने वाले सत्ता में आए तो पुलिस की नौकरी भी...' Akhilesh Yadav ने BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी घेरा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार व चंदा वसूली से देश में महंगाई बढ़ी है। जो कंपनियां करोड़ों रुपये चंदा भाजपा को दे रही हैं वो मुनाफा भी जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से अपने उत्पाद महंगे कर कमाएंगी। सेना में अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा करने वाली भाजपा फिर सत्ता में आई तो पुलिस की नौकरी भी तीन वर्ष की कर देगी।

By shiva awasthi Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 28 Apr 2024 07:54 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:54 AM (IST)
'अग्निवीर लाने वाले सत्ता में आए तो पुलिस की नौकरी भी...' Akhilesh ने BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी घेरा

चारुतोष जायसवाल, कानपुर देहात। कन्नौज संसदीय क्षेत्र से चौथी बार मैदान में उतरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले जनसंपर्क अभियान में शनिवार को भाजपा पर हमलावर नजर आए। कानपुर देहात के शिवली से दोपहर में रोड शो शुरू करने के बाद 10 घंटे में 85 किलोमीटर क्षेत्र में औरैया व कन्नौज तक तीन जिलों को मथा। रोड शो, नुक्कड़ सभाओं से कानपुर-बुंदेलखंड की अकबरपुर, जालौन व इटावा सीटों तक के कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

loksabha election banner

कहा, भाजपा के भ्रष्टाचार व चंदा वसूली से देश में महंगाई बढ़ी है। जो कंपनियां करोड़ों रुपये चंदा भाजपा को दे रही हैं, वो मुनाफा भी जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से अपने उत्पाद महंगे कर कमाएंगी। इलेक्टोरल बॉन्ड पर घेरा और मोदी की गारंटी को जुमला करार देते हुए जनता को घंटी थमाने जैसा बताया। कहा, सेना में अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा करने वाली भाजपा फिर सत्ता में आई तो पुलिस की नौकरी भी तीन वर्ष की कर देगी।

पीडीए यात्रा रथ पर सवार होकर किया रोड शो

शिवली के मरहमताबाद हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से उतरे अखिलेश ने समाजवादी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए) यात्रा रथ पर सवार होकर दोपहर 12:15 बजे रोड शो शुरू किया। 100 से 200 मीटर के बीच में जगह-जगह लगे तंबू में इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं का जोश अखिलेश को देख हिलोर मारता रहा। हर जगह वह संबोधन भी करते रहे। कन्नौज लोकसभा सीट के रसूलाबाद, औरैया के बेला तक वो रुक-रुक कार्यकर्ताओं व जनता का अभिवादन स्वीकारते आगे बढ़े।

रात आठ बजे कन्नौज से तिर्वा पहुंचे। भीड़ के कारण धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे रथ की छत पर खड़े होकर हर तंबू के पास संबोधन भी किया। उन्होंने कहा, ये सरकार तानाशाही की है, जो सारस तक को बंद कर देते हैं। इस बार सत्ता में आए तो हमें व आपको भी बंद कर देंगे। सरकारी एंबुलेंस, डायल-100 से यूपी-112, पेपर लीक पर भाजपा को घेरा। कहा, बेरोजगारी के कारण युवाओं की शादी नहीं हो रही।

किसानों से सस्ता गेहूं खरीद कर कंपनियां व बाबा रामदेव योग छोड़ महंगा आटा बेच रहे हैं। बिस्किट की कीमत व छोटे पैकेट से इसे समझाया। कहा, गठबंधन सरकार में आटा व डाटा मुफ्त होगा। हम किसानों का, जबकि भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है। पहले चरण के रुझान में गठबंधन आगे है। हमने हवाई पट्टी बनवाई पर भाजपा जहाज नहीं उतार सकी।

हम हेलीकाप्टर से आए, वर्ना बाकी दिन पक्षी उड़ते-उतरते हैं। विकसित भारत यात्रा को भी निशाने पर लिया। कहा, ये संविधान बचाने का चुनाव है। देहात में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के डायनासोर की तरह सपा के विलुप्त होने की बात पर कहा, प्रधानमंत्री को माला पहनाते समय कौन उस माला से लुप्त होता है, ये सब जानते हैं। कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना साधा। बोले, वो शाम ढलने के बाद किसे पीट दें, कह नहीं सकते। हम कन्नौज की सुगंध व प्रेम लौटाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.