बीएसएनएल के छह हजार उपभोक्ताओं को 4जी का तोहफा

संवादसूत्र श्रावस्ती भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क का तोहफा दिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:37 PM (IST)
बीएसएनएल के छह हजार उपभोक्ताओं को 4जी का तोहफा
बीएसएनएल के छह हजार उपभोक्ताओं को 4जी का तोहफा

संवादसूत्र, श्रावस्ती: भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क का तोहफा दिया है। यह सेवा देवीपाटन मंडल के एक मात्र श्रावस्ती जिले में मंगलवार को शुरू की गई। इसके साथ ही बीएसएनएल की 3जी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है।

बीएसएनएल के अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि स्पेक्ट्रम में 3जी बीटीएस को हटाकर 4जी बीटीएस लगा दिया गया है। दूरसंचार कार्यालय में इसके साथ ही 4जी नेटवर्क की शुरुआत भी कर दी गई है। दो दिनों में भिनगा नगर, कलक्ट्रेट, खरगौरा मोड़, कटरा श्रावस्ती आदि क्षेत्र में भी 4जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। नेटवर्क के इस विस्तार का जिले के लगभग छह हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा सबसे पहले देवीपाटन मंडल के श्रावस्ती जिले में शुरू की गई है।

इनसेट

उपभोक्ता बदलें अपना सिम-

कनिष्ट दूरसंचार अधिकारी ने बताया कि 4जी सेवाओं के शुरू होते ही 3जी सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी। ऐसे में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को अपना 3जी सिम बदलना होगा। भिनगा अथवा बहराइच के बीएसएनएल ऑफिस या सिम की पंजीकृत दुकान से इसे बदला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी