उपचुनाव के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

श्रावस्ती: पंचायत उपचुनाव के लिए एक जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 30 जून की सुबह पोलिंग पार्टिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 12:14 AM (IST)
उपचुनाव के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित
उपचुनाव के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

श्रावस्ती: पंचायत उपचुनाव के लिए एक जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 30 जून की सुबह पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल के लिए रवाना हो जाएंगी। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हरिहरपुररानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवगढ़कला, जमुनहा के ग्राम पंचायत चमरपुरवा, भगवानपुर भैसाही व सुजानडीह में प्रधान पद के लिए मतदान कराया जाना है। भिनगा तहसील में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम सौरभ दुबे को तथा जमुनहा तहसील में चुनाव संपन्न कराने के लिए एसडीएम रमाकांत वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। हरिहरपुररानी ब्लॉक में शिवगढ़कला जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र होगा। यहां तहसीलदार राजेश कुमार सिंह बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जमुनहा के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सुजानडीह, जयपत्तरपुरवा के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, प्राथमिक विद्यालय चमरपुरवा मतदान केंद्र पर जिला प्रोवेशन अधिकारी महेंद्र व भगवानपुर भैसाही मतदान केंद्र पर तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। डीएम ने बताया कि चुनाव के बाद ब्लॉक स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं रखी जाएंगी। क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर तीन जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

chat bot
आपका साथी