खुफिया तंत्र के रडार पर नव धनाड्य

श्रावस्ती: महज चार-पांच साल में अकूत संपत्ति जमा करने वाले नव धनाड्य सरकार के रडार पर हैं। खुफिया तं

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 11:34 PM (IST)
खुफिया तंत्र के रडार पर नव धनाड्य

श्रावस्ती: महज चार-पांच साल में अकूत संपत्ति जमा करने वाले नव धनाड्य सरकार के रडार पर हैं। खुफिया तंत्र ने ऐसे लोगों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने बड़ी तादाद में जमीन, मकान व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं अर्जित की है। इनमें से कुछ लोग तो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में अकूत दौलत जमा कर चुके हैं। सरकार के इस कदम की भनक लगते ही नव धनाड्यों में बेचैनी महसूस की जा रही है। हालाकि प्रशासन इस बाबत गोपनीयता बनाए हुए है।

काला धन पर वार करने के साथ ही सरकार की नजरें काले कारोबार से अमीर बनने वालों पर टिकी हुई हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक हाईलेबल से ऐसे लोगों की सूची व गलत ढंग से अर्जित की गई संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा करने के निर्देश मिले हैं। यही कारण है कि यहां तहसील से हाल ही में एक एकड़ से अधिक जमीन खरीदने वालों का ब्योरा जुटाने के लिए अभिलेख खंगाले गए हैं। इसके साथ ही अन्य तरह से धन इकट्ठा करने वालों पर नजरें टिकाई गई हैं। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटे इलाके में कई लोगों ने जमीन खरीद रखी है। कुछ ने तो नेपाल में फार्म हाउस बना रखे हैं। यही नहीं भिनगा व सोहेलवा जंगल की बेशकीमती वन संपदा को निशाना बना कुछ लोग अमीर हो गए हैं। ऐसे लोग सरकारी तंत्र के रडार पर हैं।

chat bot
आपका साथी