रैली निकाल एचआइवी के प्रति किया जागरूक

श्रावस्ती : गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर सीएमओ कार्यालय भिनगा से जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली मे

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 11:58 PM (IST)
रैली निकाल एचआइवी के प्रति किया जागरूक

श्रावस्ती : गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर सीएमओ कार्यालय भिनगा से जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने एड्स के प्रति जागरूक किया। रैली को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमओ कार्यालय से निकली एड्स जागरूकता रैली में श्रावस्ती पब्लिक स्कूल भिनगा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली सीएमओ कार्यालय से अस्पताल चौराहा होते हुए नई बाजार, ईदगाह व पुरानी बाजार के गली-मुहल्लों का भ्रमण करते हुए श्रावस्ती पब्लिक स्कूल पहुंची। रैली को रवाना करते हुए एसीएमओ डॉ. आशीष दास ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा ने कहा कि एड्स कोई एक बीमारी नहीं, यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देती है। इसके बाद किसी भी तरह की बीमारी होने पर इलाज में दवाएं बेअसर हो जाती हैं। सीएमएस डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि एचआइवी के नि:शुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. वीएन वर्मा, डॉ. इमरान मुईद के अलावा जिला कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार मिश्र, परामर्शदाता जीतेंद्र मिश्र, स्नेहा तिवारी, गुलाम मुस्तफा, अल्ताफ हुसैन, अर्जुन पांडेय, दिलीप कुमार, अनूप कुमार, देवी प्रसाद, अनूप, भूनेश्वर पांडेय, रानी बेगम व जटाशंकर त्रिपाठी मौजूद रहे। भिनगा नगर में दीप सेवा समिति की ओर से एड्स पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें संस्था के अध्यक्ष मुनीर मिश्र, उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय, चंदन मिश्र, अरविंद तिवारी, रवि मिश्र, राधेश्याम, अफजल, बाबूराम, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी