निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

श्रावस्ती: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभाग

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 11:57 PM (IST)
निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

श्रावस्ती: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। चुनाव संपन्न कराने के दौरान किसी तरह की चूक हो जाने पर उसे दुरुस्त करने के उपाय बताए गए। निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने कहा कि आयोग की मंशा है कि चुनाव में लगने वाले अधिकारियों को चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न कार्यो में दक्ष बनाया जा सके। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान डीआइओएस अनूप कुमार, एएसपी विजय पाल सिंह, डीडीओ दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ. आलोकजी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, परियोजना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी