जन आरोग्य मेले में 1166 मरीजों का हुआ इलाज

आयुष्मान भारत के बने 124 गोल्डन कार्ड 66 कुपोषित बचे किए गए चिह्नित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 09:52 PM (IST)
जन आरोग्य मेले में 1166 मरीजों का हुआ इलाज
जन आरोग्य मेले में 1166 मरीजों का हुआ इलाज

श्रावस्ती : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर के निकट जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रविवार को 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1166 मरीजों का इलाज हुआ। 66 कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा गया। मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 124 गोल्डन कार्ड बने।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में सुबह 10 बजे से ओपीडी की शुरुआत की गई। इस दौरान केंद्रों पर भीड़ उमड़ी। दूर-दराज क्षेत्र से परिवार के लोगों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने चिकित्सकीय परामर्श के साथ आवश्यक जांच भी करवाई। मेले में अस्थायी पैथोलॉजी बनाई गई थी। यहां शुगर, टायफाइड, पीलिया, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी की जांच की गई। 11 एपीएचसी पर हुए आयोजन में 412 पुरुष, 516 महिलाएं व 238 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. उदयनाथ ने सिरसिया व गिलौला ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर मेले का जायजा लिया। एसीएमओ ने बताया कि 80 गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद दवाएं दी गईं। मेले में 138 श्वांस रोगी, 55 लीवर संबंधी मरीज, 61 शुगर के मरीज, पेट संबंधी बीमारी के 158, चर्म रोग के 200, ब्लड प्रेसर के 49 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा खून की कमी से जूझ रहीं 61 महिलाओं को दवाएं दी गईं। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 80 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण हुआ। हेपेटाइटिस-बी के 199 व हेपेटाइटिस-सी की 194 जांच की गई। गंभीर रूप से बीमार 27 लोगों को जिला अस्पताल अथवा उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया। जन आरोग्य मेले में 402 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच हुआ। इनसेट

मेले आएं, गोल्डन कार्ड बनवाएं

एसीएमओ डॉ. उदयनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अलग से स्टॉल लगाया जाता है। परिवार के लोगों को मेले में लाकर जांच व इलाज के साथ गोल्डन कार्ड की पात्रता सूची में नाम दर्ज होने पर निश्शुल्क कार्ड भी बनाया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ लेकर आना होगा।

chat bot
आपका साथी