ध्वस्त की गई अवैध कॉलोनी में पानी के कनेक्शन, एमडीए ने शुरू की जांच

शामली जेएनएन शहर के रेलपार क्षेत्र में स्थित एक अवैध कॉलोनी में पानी के कनेक्शन दे दिए गए हैं। एक-दो नहीं बल्कि सौ से अधिक कनेक्शन हैं। नगर पालिका कनेक्शन देने से इन्कार कर रहा है और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:08 AM (IST)
ध्वस्त की गई अवैध कॉलोनी में पानी के कनेक्शन, एमडीए ने शुरू की जांच
ध्वस्त की गई अवैध कॉलोनी में पानी के कनेक्शन, एमडीए ने शुरू की जांच

शामली जेएनएन: शहर के रेलपार क्षेत्र में स्थित एक अवैध कॉलोनी में पानी के कनेक्शन दे दिए गए हैं। एक-दो नहीं, बल्कि सौ से अधिक कनेक्शन हैं। नगर पालिका कनेक्शन देने से इन्कार कर रहा है और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने जांच शुरू कर दी है।

फरवरी में एमडीए और प्रशासन ने संयुक्त रूप से अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में छह कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया था। हालांकि किसी में भवन नहीं बने थे और प्लॉट ही थे। रेलपार क्षेत्र में नाला पटरी के पास करीब 15 हजार वर्ग मीटर की कॉलोनी भी शामिल थी और अब इसमें प्लॉट पर पानी कनेक्शन लगा दिए गए हैं। सौ से अधिक कनेक्शन लगे हैं। नगर पालिका अवैध कॉलोनी में कनेक्शन देने से इन्कार कर रहा है। पालिका के जलकल विभाग के जेई विशाल तोमर का कहना है कि पालिका ने कोई कनेक्शन नहीं दिया है। कॉलोनी काटने वालों ने खुद ही कनेक्शन लगाए होंगे। शनिवार को मौके पर जाकर देखेंगे कि पालिका की लाइन से तो नहीं पानी की सप्लाई जोड़ी गई है। वहीं, एमडीए के शामली में तैनात अवर अभियंता राजीव कोहली का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कॉलोनी में कनेक्शन लगाए हुए हैं। नगर पालिका से बात की जाएगी और पत्र भी भेजा रहा है। जांच की जा रही है। कॉलोनी अवैध है और पानी के कनेक्शन लगाने पर कार्रवाई होगी। उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। जलकल विभाग के जेई को जांच के लिए भेजा गया है।

रातों रात बिछाई गई पाइप लाइन

रेलपार क्षेत्र में चर्चा है कि दो दिन पहले अवैध कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन डालने और कनेक्शन देने का कार्य रातोंरात किया गया है। पूरी रात काम चलता रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने कनेक्शन लगे देखे तो वह भी आश्चर्यचकित दिखे। इन्होंने कहा..

अवैध कॉलोनी में पाइपलाइन डालने और पानी के कनेक्शन देने का मामला संज्ञान में नहीं है। इसके बारे में पता किया जाएगा और अगर ऐसा है तो गंभीरता से लेते हुए जांच कराई जाएगी।

- अरविद कुमार, अपर जिलाधिकारी शामली

chat bot
आपका साथी