पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में गरजे शिक्षक

शामली: कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में शिक्षक व अन्य कर्मि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:38 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में गरजे शिक्षक
पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में गरजे शिक्षक

शामली: कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में शिक्षक व अन्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली उनका हक है। इसे लेकर ही रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो आगामी 28 जनवरी को मशाल जुलूस एवं छह फरवरी से महा हड़ताल की जाएगी।

सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी कर्मचारी आंदोलनरत है। लंबे समय से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठ रही है, लेकिन सरकार इस मांग को नजरअंदाज ही करती आ रही है। पेंशन बहाल न होने के कारण शिक्षकों समेत विभिन्न कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नौकरी में पेंशन बड़ा सहारा थी, लेकिन इसे बंद करके अन्याय किया गया है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि आगामी 28 जनवरी को मशाल जुलूस व छह फरवरी को महा हड़ताल की जाएगी। धरने पर जिलाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, संयोजक इसरार खान, सुधीर कुमार राणा, लोकेश चौधरी, बिजेंद्र गांधी, नीरज जैन, सोमांशु मोहन, अजय कुमार, बिजेंद्र ¨सह, देवेंद्र कुमार, ओमपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी