अतिक्रमण से तंगहाल हैंजलालाबाद की सड़कें

जलालाबाद कस्बा में सड़कें अतिक्रमण होने से तंगहाल हो रही है। भवन निर्माण सामग्री के सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 10:31 PM (IST)
अतिक्रमण से तंगहाल हैंजलालाबाद की सड़कें
अतिक्रमण से तंगहाल हैंजलालाबाद की सड़कें

जलालाबाद : कस्बा में सड़कें अतिक्रमण होने से तंगहाल हो रही है। भवन निर्माण सामग्री के सड़क किनारे ढेर लगे हुए हैं इससे सड़क पर आवागमन बाधित होता है। इस संबंध में नगर पंचायत या प्रशासन से कोई स्वीकृति भी नहीं जाती और न ही कोई जिम्मेदार महकमा इन पर कार्रवाई करता है। मनमर्जी से सड़क बीच बल्लियां लगा लेंटर डाले जा रहे है। सड़क बंद होने से वाहन चालकों व राहगीरों को दूसरी गलियों से जाना मजबूरी हो रहा है। ऐसे में लोग परेशान रहते हैं। मकानों के बाहर भी लोगों ने स्लेब डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़कें संकरी हो गई हैं। अतिक्रमण पर नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन मौन बना हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी