पी-6,7: नम आंखों से दी इंस्पेक्टर अरविंद को अंतिम विदाई

मेरठ के थाना सरूरपुर के प्रभारी अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से शनिवार देर शाम मृत्यु हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बंतीखेड़ा लाया गया। जहां गमगीन माहौल में सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:41 PM (IST)
पी-6,7: नम आंखों से दी इंस्पेक्टर अरविंद को अंतिम विदाई
पी-6,7: नम आंखों से दी इंस्पेक्टर अरविंद को अंतिम विदाई

शामली जेएनएन। मेरठ के थाना सरूरपुर के प्रभारी अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से शनिवार देर शाम मृत्यु हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बंतीखेड़ा लाया गया। जहां गमगीन माहौल में सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान सरधना सीओ राजेंद्र प्रसाद शाही, सरुरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, भीम प्रकाश व थाने का स्टाफ व हर्रा चेयरमैन गुलजार अली, प्रधान मतीन अहमद, जिला पंचायत सदस्य विपिन तालियान शामिल रहे।

बाबरी क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा निवासी इंस्पेक्टर अरविद कुमार को शनिवार देर शाम सीने में दर्द होने पर मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी मौत हो गई थी। वह मेरठ के थाना सरूरपुर में प्रभारी थे। रविवार सुबह उनका शव पैतृक गांव बंतीखेड़ा में लाया गया। उनकी मृत्यु पर पत्नी सोनिया व माता सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी माता बार-बार बेहोश हो रही थीं। शव के गांव में पहुंचने से पहले घर पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र थे। गमगीन माहौल में शव का गांव के ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मेरठ से आए पुलिसकर्मियों ने शोक सलामी दी। बड़े बेटे आकर्ष ने मुखाग्नि दी। बताया गया कि इंस्पेक्टर अपने दो बेटे 9 वर्षीय आकर्ष व 6 वर्षीय इशित व पत्नी उनके साथ थाने में ही रहते थे। वह मिलनसार स्वभाव के थे। बताया गया कि शव के अंतिम संस्कार के समय जिले से कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में रोष था। इस दौरान सरधना सीओ राजेंद्र प्रसाद शाही, सरुरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, भीम प्रकाश व थाने का स्टाफ व हर्रा चेयरमैन गुलजार अली, प्रधान मतीन अहमद, जिला पंचायत सदस्य विपिन तालियान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी