बिजली लाइन से गन्ने की फसल जल गई, मुआवजा दिला दीजिए

शहर समेत जिले के सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत मीटर बदलवाने फाल्ट से जली फसल और कनेक्शन न मिलने समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्या का निदान दैनिक जागरण प्रश्न पहर के माध्यम से कराया गया। कई उपभोक्ताओं ने बिल मीटर खुले में रखे ट्रांसफार्मर बिजली के लो वोल्टेज की समस्याओं से रूबरू कराया तो कई ने शिकायत की कि गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती की जा रही है। इस कारण आम उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 11:04 PM (IST)
बिजली लाइन से गन्ने की फसल जल गई, मुआवजा दिला दीजिए
बिजली लाइन से गन्ने की फसल जल गई, मुआवजा दिला दीजिए

शामली, जागरण टीम। शहर समेत जिले के सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत मीटर बदलवाने, फाल्ट से जली फसल और कनेक्शन न मिलने समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्या का निदान दैनिक जागरण प्रश्न पहर के माध्यम से कराया गया। कई उपभोक्ताओं ने बिल, मीटर, खुले में रखे ट्रांसफार्मर, बिजली के लो वोल्टेज की समस्याओं से रूबरू कराया तो कई ने शिकायत की कि गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती की जा रही है। इस कारण आम उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शामली जनपद के अधीक्षण अभियंता जयकरण पाल ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। -सवाल: हमारे गांव में छह साल पहले स्वर्गवासी हो चुके व्यक्ति के खिलाफ साल 2019 में बिजली चोरी में एफआइआर दर्ज कर दी गई है। इसको दिखवाने का कष्ट करें। -धर्मवीर सिंह, दरगाहपुर, ऊन

-जवाब: इस प्रकरण में सत्य क्या है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

-सवाल: हमने कनेक्शन लिए हैं, लेकिन घेर वाली मस्जिद की साइड में लाइन न खींचने से बिजली नहीं मिल पा रही है।

-मरगूब, टपराना

-जवाब: मकान बाद में बने होंगे, इसे दिखवाकर निदान कराते हैं।

-सवाल: घर का मीटर खराब है, लिखित में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन मीटर नहीं बदला जा रहा है।- मुशांद अली, पूर्व प्रधान

-जवाब: इसे जल्द ही कराते हैं, निश्चित रहिए काम हो जाएगा।

-सवाल: हमारे गांव में जर्जर तार व खंभे है, कभी भी हादसा हो सकता है। राजन जावला, डांगरौल

-जवाब: अधिशासी अभियंता द्वितीय को निर्देश दिए हैं, इसके जल्दी दिखवाया जाएगा।

-सवाल: हमारे गांव में बिजलीघर की मशीन 15 दिन से खराब है। इससे विद्युत आपूर्ति सुचारू तरीके से नहीं हो पा रही है। -संजीव राठी, गोहरपुर

जवाब: इसे दिखवाकर जल्दी ठीक कराया जा रहा है।

-सवाल: मीटर रीडर हर माह नहीं आते हैं। डेढ़ माह की रीडिग एक साथ निकाल देते हैं। इससे यूनिट बढ़ने से चार्ज बढ़ जाता है। -अंकुश सैनी, ग्राम झाड़खेड़ी

जवाब: डाउनलोडिग बिलिग की व्यवस्था होने जा रही है। मीटर रीडर को भी हिदायत दी जाएगी।

सवाल: हमारे यहां गलियों में खंभे नहीं है। मुख्य रोड से लंबे केबल के जरिए कनेक्श्न चलते हैं। कृपया निदान कराए।

-संजय धनगर गढ़ीपुख्ता

जवाब: ठीक है, इसे दिखवाते हैं।

-सवाल: हमारे मोहल्ले में खंभे में करंट लगने से युवक की मौत हो गई थी, क्या कोई उपाय किए हैं। -तालिब, आजाद चौक, शामली

जवाब: यह घटना बहुत दुखद है। कई जगह हमने ठीक कराया है, इसके साथ ही बरसात में सभी को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाता रहा है।

-सवाल: हमारे गन्ने की फसल लाइन से जल गई थी, हमें मुआवजा नहीं मिल रहा है। -अनुज कुमार भभीसा

जवाब: इसमें तहसील से भी रिपोर्ट मंगाई जाती है। आपके प्रकरण को दिखवाते हैं, जल्द ही समाधान होगा।

सवाल: मीटर खराब हो गया है, बदलवाने के लिए सुनवाई नहीं हो रही।-विनोद सिघल, झिझाना

जवाब: मीटर खराब हो तो लिखित में एसडीओ या 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एसडीओ को भी कहा जा रहा है।

सवाल: हमारे परिवार के एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से खेत की जमीन पर नलकूप कनेक्शन ले रखा है। उसके पिता की 1994 में मृत्यु हो चुकी है, लेकिन कनेक्शन 1998 व दूसरा कनेक्शन 2018 में ले लिया है।

-मकबूल मलक जलालाबाद

-जवाब: आप खंड कार्यालय थानाभवन जाइए, निदान हो जाएगा।

-सवाल: हमारे यहां वोल्टेज बहुत कम रहते हैं, इससे काफी दिक्कतें हैं। जितेंद्र चौधरी, मंडी शामली

जवाब: हम चेक करा लेते हैं।

सवाल: हमारे कस्बे में 29 किलोमीटर में एबीसी लाइन बिछनी थी, फिलहाल तीन किलोमीटर बाकी रह गया है। - माजिद मलक, जलालाबाद

-जवाब: ठीक है दिखवाते हैं।

-सवाल: कंडेला फीडर मन्ना माजरा होते हुए घिसूगढ़ में दर्जनों किसान पुरानी लाइन के कारण परेशान हैं, तार टूटने से स्पार्किंग होती रहती है।

जवाब: ठीक है दिखवाते हैं।

-सवाल: मेरी समस्या है हमें आवासीय कनेक्शन नहीं मिल रहा है। जबकि इस फीडर से दूसरों को दे रखा है। -अरूण अत्री, कांधला

-जवाब: एग्रीकल्चर फीडर से नहीं दी जा सकती है, दिखवाते हैं क्या हल हो सकता है।

-सवाल: बिजली वोल्टेज बहुत कम है, जेई साहब से भी चेक कराया है, लेकिन समाधान नहीं हुआ।-अनिरूद्ध तोमर, भैंसवाल रोड शामली

-जवाब: जल्दी सही कराया जाएगा।

सवाल: मेरे घर से ट्रांसफार्मर सटा हुआ रखा है, कृपया हटवा दीजिए। - अनुज जाट कालोनी शामली

-जवाब: मकान बाद में बनाया होगा आपने। चलिए कुछ हो सकेगा तो कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी